कवर्धा। आजादी के 79वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में एमएल कंप्यूटर क्लासेस में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख महेंद्र पटेल और लालाराम पटेल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
संस्था की प्रथम शाखा बिरनपुर चौक सहसपुर लोहारा में ध्वजारोहण के बाद एक भव्य रैली निकाली गई, जिसमें छात्रों ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए अपनी देशप्रेम की भावना प्रदर्शित की। वहीं, द्वितीय शाखा शिवाजी कॉलोनी कवर्धा में ध्वजारोहण के पश्चात छात्रों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों की प्रस्तुति देकर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था प्रमुखों ने कहा कि हमें स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को सदैव याद रखना चाहिए और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर कॉर्पोरेट ट्रेनर तोरण निषाद, शांति पटेल, ललीता पटेल, वलेश पटेल, गुलाब पटेल, शिक्षिका भावना पटेल, जनपद सदस्य शंभू पटेल, पूर्व पार्षद बालाराम पटेल, हरीराम पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
आयोजन की सफलता में एमएल कंप्यूटर क्लासेस के सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन ‘जय हिंद’ के जयघोष के साथ किया गया।