अमर गुफा में जैतखाम विध्वंस की जांच शुरू: न्यायिक आयोग ने बलौदाबाजार में की प्रारंभिक कार्रवाई

अमर गुफा में जैतखाम तोड़ने की जांच औपचारिक रूप से शुरू

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read

बलौदाबाजार, 15 जुलाई: बलौदाबाजार जिले के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखाम तोड़े जाने की जांच औपचारिक तौर पर आज से शुरू हो गई है। इस घटना की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग के अध्यक्ष, सेवानिवृत्त न्यायाधीश सी.बी. बाजपेयी बलौदाबाजार पहुंचे और उन्होंने जांच प्रक्रिया का संचालन शुरू किया।

जज बाजपेयी ने सबसे पहले बलौदाबाजार के कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से मुलाकात की और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद, उन्होंने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर का दौरा किया और अपर कलेक्टर कार्यालय में संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन किया। बाजपेयी ने अपर कलेक्टर को जांच तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इसके पश्चात, बाजपेयी ने ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा का दौरा किया और जैतखाम तोड़े जाने वाले स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बलौदाबाजार में ही न्यायिक आयोग की सुनवाई होगी, जिसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में कक्ष आबंटित किए गए हैं।

बलौदाबाजार

कक्ष क्रमांक 1 को सेवानिवृत्त न्यायाधीश सी.बी. बाजपेयी के लिए, कक्ष क्रमांक 2 को न्यायालयीन उपयोग हेतु, और कक्ष क्रमांक 3 को न्यायिक जांच आयोग के स्टाफ हेतु आबंटित किया गया है। बाजपेयी ने स्पष्ट किया कि सभी पक्षों से शपथ पत्र में जानकारी ली जाएगी, जिसके बाद बयान और प्रति परीक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी।

इस घटना की जांच से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूरा करने का संकल्प लिया गया है, ताकि सच सामने आ सके और दोषियों को न्याय मिल सके। न्यायिक आयोग का कार्यकाल और आगामी सुनवाई की तिथियां जल्द ही घोषित की जाएंगी।

Share This Article
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page