कवर्धा: फर्जी बैंक कर्मचारी बनकर 60,000 रुपये की ठगी, आरोपी 10 घंटे में गिरफ्तार, देखें Video

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read

कबीरधाम। जिले के भोरमदेव थाना क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर 60,000 रुपये की ठगी की। आरोपी ने यह दावा किया कि वह ए.यू. स्मॉल फाइनेंस बैंक में काम करता है और पीड़ित के ट्रैक्टर की किस्त चुकाने के नाम पर पैसे ठग लिए। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

कैसे हुई ठगी ?

घटना 9 सितंबर 2024 की है, जब हरमो गांव निवासी गौतम साहू (40 वर्ष) के पास अमित पांडे (32 वर्ष), जो लालबाग थाना क्षेत्र के बरगाही गांव का निवासी है, पहुंचा। उसने खुद को ए.यू. स्मॉल फाइनेंस बैंक का कर्मचारी बताकर प्रार्थी गौतम साहू को विश्वास में लिया। आरोपी ने बड़ी चालाकी से प्रार्थी के ट्रैक्टर की सभी वित्तीय जानकारी दी, जिससे प्रार्थी को यकीन हो गया। इसके बाद आरोपी ने किस्त के 60,000 रुपये मांगते हुए प्रार्थी से पैसे ले लिए और वहां से फरार हो गया।

कवर्धा

पुलिस की तेजी से कार्रवाई

गौतम साहू ने इस ठगी के बारे में जब समझा, तो उन्होंने 14 सितंबर को भोरमदेव थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव के निर्देश और अति. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार तथा पुष्पेन्द्र बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बी.आर. बिसन की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की।

कैसे पकड़ा गया आरोपी ?

जांच में यह पता चला कि आरोपी अमित पांडे कवर्धा में मौजूद था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जहां उसने अपराध कबूल कर लिया। सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इस पूरी कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक तेज लाल निषाद, आरक्षक बिलकेश कोसरिया और बलराम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कवर्धा पुलिस की तेज कार्रवाई ने साबित कर दिया कि अपराधियों के लिए यहां कोई जगह नहीं है।

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।