Kawardha : स्कूली विद्यार्थियों सहित स्काउट्स गाइड्स ने जाना यातायात नियमों का पालन करना

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read

पांडातराई। यातायात विभाग कबीरधाम एवं भारत स्काउट एवं गाइड कबीरधाम के संयुक्त प्रयास से सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडातराई में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व यातायात विभाग के रक्षित निरीक्षक कमलेश सिंह कछवाहा, रक्षित निरीक्षक अनित मंडावी एवं जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) एवं यातायात प्रशिक्षक अजय चंद्रवंशी के साथ-साथ रोवर लीडर विजय कुमार साहू द्वारा भोरमदेव रोवर ओपन क्रू कवर्धा के सहयोग से किया गया।

Kawardha

कबीरधाम में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित कर रही है। ऐसी ही एक पहल थी पांडातराई के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम। यातायात प्रशिक्षक अजय चंद्रवंशी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्काउट-गाइड को यातायात नियमों एवं सड़क पर सुरक्षित चलने के महत्व के बारे में जानकारी दी।

Kawardha

रक्षित निरीक्षक कमलेश सिंह कच्छवाहा ने यातायात संकेतों एवं पैदल यात्रियों एवं वाहन चालकों के लिए नियमों के बारे में विस्तार से बताया। छात्र-छात्राओं, स्काउट व गाइड से अपील की गई कि वे स्वयं व अपने परिवार के सदस्यों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

Kawardha

रक्षित निरीक्षक अनित मंडावी ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और स्टॉप लाइन पर रुकने के महत्व के बारे में जानकारी दी। स्काउट मास्टर लवकेश गुप्ता, संजू जयसवाल, गाइड कैप्टन चित्ररेखा झारिया एवं फ्लॉक लीडर छवि के नेतृत्व में पैदल यात्री रैली के दौरान नारों के माध्यम से यातायात नियमों के महत्व को प्रचारित किया गया।

Kawardha

इस कार्यक्रम में स्कूल प्रशासक अनिल दास गुप्ता, प्रिंसिपल सुमन गुप्ता और शिक्षण स्टाफ उपस्थित थे। इस सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और युवाओं को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क पर चलते समय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के महत्व के बारे में शिक्षित करना है।

Share This Article
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page