कवर्धा। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया है। यह निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद (चांदनी चौक, नई दिल्ली) श्री प्रवीण खंडेलवाल सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों की अनुशंसा पर लिया गया।
देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमेन श्री विक्रम सिंहदेव, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमेन श्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि संयुक्त रूप से बताया कि देश के सबसे बडे़ व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के छत्तीसगढ़ चेप्टर में आगामी दो वर्षों के लिए प्रदेश कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया।
इस कार्यकारिणी में कवर्धा जिले को पहली बार स्थान मिला है और कवर्धा के युवा एवं सक्रिय व्यापारी नेता श्री आकाश आहूजा को प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
यह कवर्धा जिले के व्यापारिक इतिहास में पहली बार है जब किसी व्यापारी को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त संगठन CAIT में इतनी बड़ी भूमिका दी गई है।
नवनियुक्त प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश आहूजा ने कहा –
“यह पद हमारे लिए केवल सम्मान नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। हम सब मिलकर प्रदेश के सभी व्यापारिक साथियों की समस्याओं को एक सशक्त आवाज़ देंगे। खासकर छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों के हितों की रक्षा, कर सुधार, डिजिटल इंडिया के दौर में व्यापार को सरल बनाने और युवा व्यापारियों को संगठित करने की दिशा में एकजुट होकर कार्य करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा – “हम सब मिलकर जिले के अलग-अलग व्यापारी संगठनों को सक्रिय करेंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे। त्योहारी सीज़न में स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बाजार व्यवस्था, व्यापारियों की सुरक्षा, और ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होगी।”
“प्रधानमंत्री जी के ‘Vocal for Local’ आह्वान को सशक्त बनाने के लिए हम सब मिलकर स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देंगे, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करेंगे और ग्राहकों को अपने जिले के व्यापारियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। इससे व्यापारियों को मजबूती और उपभोक्ताओं को सुलभ व बेहतर विकल्प मिलेंगे।”
व्यापारीजगत ने श्री आकाश आहूजा को बधाई देते हुए विश्वास जताया है कि वे प्रदेश स्तर पर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान एवं व्यापारिक हितों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे और कवर्धा जिले को गौरवान्वित करेंगे।
व्यापार जगत में कवर्धा का बढ़ा कद, मिली बड़ी जवाबदारी आकाश आहूजा बने CAIT के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष
 
			आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।
		

