कवर्धा। ग्राम दामापुर में ठंड के प्रकोप को देखते हुए सामाजिक सरोकार के तहत सांसद प्रतिनिधि नरेश साहू ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नरेश साहू ने अपने प्रयासों से क्षेत्र के गरीब एवं असहाय लोगों को राहत प्रदान की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पुवाराम साहू, कामेश साहू, संगठन मंत्री तुलसीराम साहू, साहू संघ के सचिव ललित साहू, सौवर्धन साहू, घनश्याम साहू, भावसिंग कोसरिया, नारायण साहू, भारत मल्लाह, बबलू साहू, हरिचंद दिल्लहरी (कलाकार) और साहू संघ के सचिव नंदलाल साहू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
इस आयोजन में सभी ने समाज सेवा और एकजुटता का परिचय देते हुए लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए अपना योगदान दिया। ग्रामीणों ने इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज को जोड़ने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रेरणा देते हैं।