Kawardha Naxal Activity : कवर्धा के चिल्फी में हुई नक्सली मुठभेड़, पुलिस ने बरामद किए दस्तावेज एवं अन्य सामान

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read

Kawardha Naxal Activity – कवर्धा। छत्तीसगढ में सत्ता बदलने के साथ ही नक्सली सक्रिय होने लगे हैं? दक्षिण छत्तीसगढ के साथ ही अब नक्सलियों की सक्रियता मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में भी देखने को मिल रही है इसी क्रम में दिनांक 06.02.24 को मध्यप्रदेश से लगे कवर्धा जिले में चिल्फी थाना क्षेत्र के ग्राम माराडबरा में पुलिस को मुखबिरों के माध्यम से 8 सशस्त्र माओवादियों की उपस्तिथि की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुई। सर्चिंग के दौरान पुलिस टीम लगभग 15:30 बजे माराडबरा जंगल पहाड़ी क्षेत्र के तरफ बढ़ रही थी तभी पूर्व से घात लगा कर बैठे माओवादियो ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस टीम ने सुरक्षित आड़ लेकर माओवादियों को बार बार आत्मसमर्पण करने को कहा। इसके बावजूद वें फायरिंग कर रहे थे, पुलिस टीम ने स्तिथि को देखते हुए जवाबी कार्यवाही करते हुए उनके फायरिंग का जवाब दिया। पुलिस टीम द्वारा अपने आप को घिरता देख माओवादियों ने पीछे हटना शुरू कर दिया और घने जंगल और पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग गए। फायरिंग दोनो तरफ से रुक रुक कर लगभग 15 – 20 तक होते रही।

माओवादियों के भागने के बाद घटना स्थल से सर्चिग के दौरान बरामद सामान-05 किलो शक्कर, 02 किलो प्याज, पेंसिल 12 नग बैटरी एओरेडी कंपनी का, 05 नग कापी, 01 नग चाकु, 01 नग गुलेल, 02 नग स्केच पेन, टार्च, 04 नग लेडिस ब्रा, 01 नग सिमिज, 03 प्रति नक्सली साहित्य पर्चा, 02 नग प्लास्टिक झोला, 02 नग बोरी का झोला, 04 नग धागा दैनिक उपयोग की सामान बरामद किया गया।

Kawardha Naxal Activity

इस घटना के बाद से पुलिस ने अपनी सर्चिंग बढ़ा दी है और माओवादियों की तलास में जुट गई है।

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।