Kawardha Sex Racket: कवर्धा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 8 युवतियां और 2 पुरुष गिरफ्तार, देखें Video

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read

Kawardha Sex Racket, कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जिससे शहर में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर 8 युवतियों और 2 पुरुषों को संदिग्ध हालात में गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

पुलिस के अनुसार, ये युवतियां देश के अलग-अलग शहरों से यहां लाई गई थीं, जिन्हें एक एजेंट के जरिए कवर्धा बुलाया गया था। दिलचस्प बात यह है कि इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड यानी एजेंट, पुलिस की कार्रवाई से पहले ही फरार हो चुका है। पुलिस अब उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के दावे भी कर रही है।

कवर्धा शहर में देह व्यापार की गतिविधियों की लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन आज पुलिस ने राजनांदगांव बायपास रोड और खुटु रोड स्थित दो अलग-अलग मकानों पर अचानक छापा मारा। छापेमारी के दौरान 8 युवतियां और 2 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इसके बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस की हिरासत में आईं युवतियां देश के विभिन्न शहरों से हैं और इन्हें यहां लाने वाला मुख्य एजेंट अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दिन-रात एक कर रही है।

पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से जहां एक ओर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है, वहीं दूसरी ओर शहरवासियों में इस खुलासे के बाद चिंता का माहौल भी देखा जा रहा है।

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।