रायपुर की प्रमुख खबरें : सीएम विष्णुदेव साय आज अनेक कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, सचिन पायलट चुनाव समिति की लेंगे बैठक हैं

News Desk
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ की आज की प्रमुख खबरें जो आपको जननी जरुरी है. इसमें राजनीति से जुड़ी इवेंट्स आज खास रहने वाली है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. तो इधर कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी. साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी बैठक कांग्रेस भवन में होगी. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अनेक कार्यक्रमों की शामिलता, कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर आधारित बैठक, और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कल छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर।

सीएम विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 4 बजे चैंबर ऑफ कॉमर्स के 64वें वार्षिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. यह कार्यक्रम पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. इसके बाद सीएम साय 5.10 बजे पंडित दिनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में श्री राम कथा विजय कौशल महाराज की कथा में शामिल होंगे.

जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं. क्लस्टर प्रवास के तहत नड्डा सभा को संबोधित करेंगे. ये बड़ी सभा राजनांदगांव में होगी. क्लस्टर प्रवास के तहत केंद्रीय गृह मंत्री शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी का भी छत्तीसगढ़ प्रवास होगा. 28 जनवरी को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले सुकमा जाएंगे. सुकमा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह के घर जाकर शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात करेंगे.

Share This Article

You cannot copy content of this page