रायपुर की प्रमुख खबरें : सीएम विष्णुदेव साय अनेक कार्यक्रमों में होंगे शामिल, भूपेश बघेल का बंगाल और बिहार दौरा, अलका लांबा आएंगी छत्तीसगढ़, राजा मोरध्वज महोत्सव आरंग का आगाज

News Desk
News Desk 49 Views
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ की आज की प्रमुख खबरें जो आपको जननी जरुरी है. इसमें राजनीति और बड़े आयोजन खास रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. तो इधर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बंगाल और बिहार के दौरे पर रहेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस नेत्री और राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा दो दिवसीय का छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहीं हैं. वहीं रायपुर के आरंग में ‘राजा मोरध्वज महोत्सव आरंग’ का आगाज हो रहा है जो दो दिनों तक चलेगा.

सीएम विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 9.40 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के पीछे ग्राम सेड़ीखेड़ी पहुंचेंगे और वहां राधास्वामी सत्संग ब्यास के वार्षिक सत्संग कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे और वहां आयोजित कंवर महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम साय कार्यक्रम पश्चात अपरान्ह 4 बजे कचहरी चौक के निकट राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाएंगे और वहां शासकीय अनुदाप प्राप्त शिक्षक और कर्मचारी संगठन के सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 6.10 बजे समता कालोनी स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज पहुंच कर वहां मैक कार्निवाल संस्कार 2023-24 के कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय कार्यक्रम पश्चात शाम 7.25 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना शंकर नगर लौट आएंगे.

भूपेश बघेल बंगाल और बिहार के दौरे पर

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बंगाल और बिहार के दौरे के लिए रवाना होंगे. दिल्ली से आज सुबह 10 बजे सिलीगुड़ी बंगाल के लिए रवाना होंगे. बंगाल में गठबंधन के नेता और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे. बंगाल के बाद भूपेश बघेल बिहार जाएंगे. बिहार के पूर्णिया में रात्रि विश्राम करेंगे. उसके बाद बिहार में गठबंधन के नेताओं से मुलाकात होगी.

Share This Article

You cannot copy content of this page