ममता सेरवै ने सरपंच पद के लिए किया नामांकन, समर्थकों के साथ पहुंचीं इच्छापुर

Harsh Dongre
Harsh Dongre - Editor Kanker 9 Views
2 Min Read

कांकेर ग्राम पंचायत मनकेशरी से सरपंच पद के लिए ममता सेरवै ने शुक्रवार को इच्छापुर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक भी मौजूद रहे, जिन्होंने उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। नामांकन के लिए निकली इस रैली में ग्रामीणों ने उत्साह दिखाया और उनके नेतृत्व पर विश्वास जताया।

नामांकन के बाद ममता सेरवै ने सभी समर्थकों और ग्रामवासियों का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें हमेशा जनता का भरपूर समर्थन मिला है। उन्होंने भरोसा जताया कि यदि वे इस बार भी सरपंच पद के लिए चुनी जाती हैं, तो गांव के विकास कार्यों को पहले से भी अधिक गति देंगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि गांव को आगे बढ़ाना और हर व्यक्ति की समस्याओं का समाधान करना है।

ग्रामीणों ने ममता सेरवै के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में गांव में कई विकास कार्य हुए, जिससे शिक्षा, जल आपूर्ति और सड़क सुविधा में सुधार देखने को मिला। वे उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भी यदि उन्हें मौका मिलता है, तो गांव का और अधिक विकास होगा।

अब जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, चुनावी माहौल भी गर्म होता जा रहा है। हर प्रत्याशी अपने प्रचार में जुटा हुआ है और जनता तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। अब देखना यह होगा कि ग्राम पंचायत मनकेशरी की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।

Share This Article
error: Content is protected !!