“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” विषय पर आधारित आयोजन में युवाओं ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
https://www.instagram.com/kankervolunteers?igsh=dGE1djdwOHM2amY5
कांकेर, 21 जून 2025 – ग्राम पंचायत कोडेजुंगा, विकासखंड कांकेर की हरियाली से भरपूर प्राकृतिक वादियों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर प्रातः 5:30 बजे से 7:00 बजे तक मेरा युवा भारत , इनक्रेडेबल कांकेर और कांकेर वालंटियर्स के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य योग कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री रौनक गोयल (वन मंडलाधिकारी, कांकेर), सुश्री शिल्पा साहू (जनपद सदस्य, क्षेत्र क्रमांक 7 एवं वरिष्ठ वालंटियर), श्री जसवीर मर्रावी (अनुविभागीय अधिकारी, कोरर), श्री धीरज कटारा (साइंटिस्ट, मेडिकल कॉलेज कांकेर) और श्री बंसीलाल जी (सरपंच, ग्राम पंचायत कोडेजुंगा) हर्ष कुमार डोंगरे ( कांकेर वालंटियर्स काॅडिनेटर)की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का मार्गदर्शन डॉ. गीतिका सोनवानी (प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग चिकित्सक) द्वारा किया गया, जिन्होंने योग के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रतिभागियों ने समूह योगाभ्यास, प्राणायाम, ध्यान एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।
मुख्य संदेश – “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” को आत्मसात करते हुए कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को योग से जोड़ना और उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाना रहा। आयोजकों ने संदेश दिया – “योग करें, स्वस्थ रहें और समाज में सकारात्मकता फैलाएं।”
कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें अभिषेक रवानी और यशवर्धन सिंह ठाकुर ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से सभी को प्रभावित किया।
इसके अतिरिक्त, योग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को तीन सर्वश्रेष्ठ योगासन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।
• प्रथम पुरस्कार – श्री शुभम यादव को प्रदान किया गया।
• द्वितीय पुरस्कार – श्रीमती अर्पणा सिंह को प्राप्त हुआ।
• तृतीय पुरस्कार – श्रीमती अरूणा ठाकुर को प्रदान किया गया।
सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय प्रतिभागी:
अरुण कुमार नेताम, सृष्टि नागवंशी, तोशिका प्रधान, भूमि नागवंशी, किशोर बंजारे, कैलाश बंजारे, चित्ररेखा कोडपी, जितेश नाग, संजू ठाली, वीरेंद्र पर्डेटी, डॉ. सचिन सिंह, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री मंजीत जी आदि।