अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में 50 हजार से अधिक कांवड़ियों और श्रद्धालुओं ने ग्रहण की प्रसादी, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर विशेष सुविधाओं का किया गया आयोजन

Pushpraj Singh Thakur
3 Min Read

कवर्धा। पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। पूरे मध्यप्रदेश के अमरकंटक से लेकर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले तक, “हर हर महादेव,” “बोल बम,” और “ऊं नमः शिवाय” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में 50 हजार से अधिक कांवड़ियों और श्रद्धालुओं ने निःशुल्क भंडारे में प्रसादी ग्रहण की, जो उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की पहल पर आयोजित किया गया था।

मृत्युंजय आश्रम में विशेष व्यवस्थाएं

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर कबीरधाम जिला प्रशासन और जिला बोल बम समन्वय समिति द्वारा अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं का प्रबंध किया गया था। सावन माह में अमरकंटक से मां नर्मदा का जल लेकर कबीरधाम जिले के भोरमदेव और अन्य शिवालयों में जलाभिषेक करने वाले कांवड़ियों के लिए निःशुल्क ठहरने और भोजन की व्यापक व्यवस्था की गई थी।

भंडारे में कांवड़ियों को दाल-भात, सब्जी, खीर, पुड़ी और हलवा जैसी स्वादिष्ट प्रसादियां परोसी गईं। इसके अलावा, उनके ठहरने की व्यवस्था भी की गई थी ताकि वे अपनी यात्रा के दौरान आराम कर सकें और पूरी ऊर्जा के साथ भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर सकें।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की पहल

इस बार कांवड़ियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने स्वयं इस आयोजन की निगरानी की। उनकी पहल पर अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में 103 बोल बम समितियों और 50 हजार से अधिक कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क सुविधाओं का आयोजन किया गया। इस प्रकार की व्यवस्थाओं के माध्यम से कांवड़ियों को श्रावण मास के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया।

20 वर्षों से सेवा में समर्पित बोल बम समन्वय समिति

जिला बोल बम समन्वय समिति के सदस्य, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्री दौवा गुप्ता, श्री सुधीर केशरवानी और श्री निशांत झा ने बताया कि समिति पिछले 20 वर्षों से कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित है। तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के मार्गदर्शन में इस समिति का गठन किया गया था, जो अब तक निरंतर कांवड़ियों के लिए सेवा कार्य कर रही है। इस वर्ष उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में विशेष व्यवस्थाओं का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

अमरकंटक

कांवड़ियों और श्रद्धालुओं ने किया आभार व्यक्त

अमरकंटक में कबीरधाम जिले से पहुंचे हजारों कांवड़ियों और श्रद्धालुओं ने जिला बोल बम समन्वय समिति के सदस्यों और जिला प्रशासन का विशेष आभार व्यक्त किया। समिति के समर्पण और सहयोग के कारण ही श्रद्धालुओं को इस पवित्र यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा और वे पूरे भक्ति भाव से भगवान शिव की आराधना कर सके।

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।