रायपुर में गैंगरेप की नई घटना: महिला से दुष्कर्म के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार

Swati Tiwari
Swati Tiwari 44 Views
1 Min Read

रायपुर, 31 अगस्त 2024: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गैंगरेप की घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है। आज एक और भयावह घटना सामने आई है जिसमें दो व्यक्तियों ने एक महिला के साथ दुष्कर्म किया। यह घटना भाटागांव बस स्टैंड के पीछे रावणभाटा मैदान के पास हुई है।

पीड़िता महासमुंद जिले के सरायपाली की रहने वाली है और तीन दिन पहले पारिवारिक विवाद के कारण अपने घर से निकलकर रायपुर के बस स्टैंड के पास रह रही थी। टिकरापारा थाना क्षेत्र में घटित इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

टिकरापारा थाना के थाना प्रभारी (टीआई) ने पुष्टि की है कि पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस गंभीर मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके और पीड़िता को न्याय मिल सके।

Share This Article

You cannot copy content of this page