कवर्धा में 4 अगस्त को निकलेगी भव्य महाकाल पालकी शोभायात्रा, तैयारियों में जुटे सैकड़ों श्रद्धालु

Pushpraj Singh Thakur
4 Min Read

कवर्धा। श्रावण मास के अंतिम सोमवार, 4 अगस्त को धर्मनगरी कवर्धा में हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य महाकाल पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। हर हर शंकर जय जय शंकर सेवा समिति के द्वारा आयोजित इस धार्मिक आयोजन की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। आयोजन के मुख्य संयोजक उमंग पांडेय ने मुंबई में चल रहे चातुर्मास यज्ञ के दौरान ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज से भेंट कर उन्हें कवर्धा में आयोजित पालकी शोभायात्रा का आमंत्रण सौंपा और सफल आयोजन हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, तथा पंडरिया विधायक भावना बोहरा को भी आमंत्रण पत्र प्रदान किया। समिति का उद्देश्य इस शोभायात्रा को प्रदेश के सांस्कृतिक और धार्मिक मानचित्र पर एक विशेष स्थान दिलाना है।

यह पालकी यात्रा 4 अगस्त को दोपहर 3 बजे नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाली जाएगी और इसका समापन शाम 6 बजे अंबेडकर चौक पर शाही भस्म आरती, आरती और प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा। आयोजन की विशेषता यह है कि इसमें पूरे शहर के प्रत्येक घर तक आमंत्रण पहुंचाने के लिए समिति के सैकड़ों युवाओं की टोली लगी हुई है। आयोजन को लेकर नगरवासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

इस बार शोभायात्रा में कई आकर्षण शामिल होंगे, जिनमें नागपुर (महाराष्ट्र) से आने वाली मां काली की भव्य झांकी, कोरबा से पालकी, धुमाल, डीजे रथ, भजन-कीर्तन की झांकी प्रमुख हैं। इस धार्मिक आयोजन में पाटेश्वर धाम से बालकदास महाराज और दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर राजीव लोचन महाराज विशेष रूप से शामिल होंगे।

सेवा समिति के आयोजकों में उमंग पांडेय, सौरभ शर्मा, पुरुषोत्तम झारिया, गजेंद्र झारिया, शिवशंकर भलावी, उदय मानिकपुरी, गजेंद्र पाठक, शिवेन्द्र निषाद, दीपेश, गोपाल ठाकुर, रितिक झारिया, रवि झारिया, ओमी आहिरवार, समीर आहिरवार, तुषार आहिरवार, दिलेश्वर ठाकुर, दीपक निषाद, उदित्य शर्मा, विवेक दुबे, सोनू मानिकपुरी, शुभम तिवारी, सूर्यकांत महोबिया, संदीप गुप्ता, निखिल साहू, नीलेश यादव, नितिन कुर्रे, मिथलेश देवांगन, मुरली यादव, आर्यन ठाकुर, संजय मिश्रा, एकलव्य ठाकुर, पुष्कर शुक्ला, युवराज चंदेल, देवा श्रीवास, फलेश्वर नाथ, देवेंद्र डग्गर, प्रख्यात ठाकुर, विद्या गंधर्व और टुकटुक धावलकर सहित बड़ी संख्या में युवा और महिला सदस्य शामिल हैं।

महिला कार्यकर्ताओं में आशी गुप्ता, सिमरन ठाकुर, विंध्या ठाकुर, पायल पन्द्राम, स्नेहा धावलकर, निशा गंधर्व, नेहा धावलकर, निशा गुप्ता, पूर्णिमा सिन्हा, संजना झारिया, शानू यादव, माही अग्रवाल, आस्था केशरवानी, अंजली जायसवाल, छाया नामदेव, दीप्ति निर्मलकर, वंशिका यादव, कावेरी भारद्वाज, मुस्कान घृतलहरे, नीलिमा पांडेय, रामेश्वरी भारद्वाज, जागृति गंगवार, भगवती साहू, मुस्कान कौशिक, माधुरी यादव, ज्योति केशरवानी, वेदकुमारी चौबे, अनूपा गुप्ता, लक्ष्मी वानखेड़े, संगीता ठाकुर, ललिता साहू, रेखा यादव, मीरा यादव और सीमा गुप्ता प्रमुख रूप से सक्रिय हैं।

आयोजन समिति का कहना है कि पालकी शोभायात्रा “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” की भावना के साथ गौ रक्षा, राष्ट्र कल्याण और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार को समर्पित रहेगी। धार्मिक उत्सवों के माध्यम से नगरवासियों में एकता, समर्पण और सांस्कृतिक चेतना का भाव जागृत करने का उद्देश्य इस आयोजन की मूल आत्मा है।

 

Share This Article
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page