Raipur Family Suside Case: क्यों पूरा परिवार झूला फांसी के फंदे पर? रायपुर में पूरे परिवार ने की आत्महत्या, मामले के जांच में जुटी पुलिस

आखिर क्यों एक एक 14 साल की बच्ची ने भी लगाई फांसी, पूरे परिवार की लाश उनके ही घर में लटकी मिली

Pushpraj Singh Thakur
3 Min Read
दिल्ली फैमली सुसाइड केस से ली गई फोटो

रायपुर।राजधानी के मठपुरैना इलाके में एक ही परिवार ने तीन दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या का कारण बना। बीती रात पुलिस को मिली सूचना के बाद, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीएसयूपी कॉलोनी के एक घर में तीनों के शव मिले। सुचना प्राप्त होते ही पुलिस ने त्वरितता से मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है और पूरे मामले की गहराईयों तक पहुंचने के लिए कठिनाईयों का सामना कर रही है।

घटना की तिथि और स्थान:

आत्महत्या की सही तिथि तो पता नही चल पाई है जो को पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। परंतु यह घटना दो से तीन दिन पहले की बताई जा रही है और मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

मृतकों की पहचान:

लखन लाल सेन (उम्र 48 साल), रानू सेन (उम्र 42 साल), और उनकी नाबालिग बेटी पायल सेन (उम्र 14 साल) को फांसी लगाकर जान देने का निर्धारित किया गया।

आत्महत्या की वजह:

मृतकों की मौत की वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद ही असल वजह का पता लगेगा।

परिवार की आर्थिक स्थिति थी कमजोर:

लखन लाल सेन ड्राइवर थे और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने अक्सर उधार में सामान ले जाया करते थे और शादी के बाद उनकी आर्थिक परेशानियों में वृद्धि हुई थी।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लखन लाल सेन ड्राइवर था। बताया जा रहा है कि इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी। पूछताछ में पता चला कि अक्सर ये लोग उधार में सामान ले जाया करते थे। लेकिन धीरे-धीरे चुकाने की कोशिश करते थे। बताया जा रहा है कि 6 महीने पहले ही उसने अपनी बड़ी बेटी की शादी भी की है।

टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। मौत की वजह अब तक सामने नहीं आई है। प्रथम दृष्ट्या से मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही असल वजह का खुलासा हो पायेगा।

Share This Article
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page