रायपुर : पटवारी संघ ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से की मुलाकात, इन मांगों को रखा सामने

News Desk
News Desk 48 Views
1 Min Read

रायपुर। राजस्व पटवारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी और राजस्व मंत्री टेकराम वर्मा से मुलाकात की. इस दौरान वेतन विसंगति, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, राजस्व निरीक्षक परीक्षा तथा साधन संसाधन और भुइयां में आ रही कठिनाइयों के संबंध में ज्ञापन सौंप चर्चा की.

प्रतिनिधि सभा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप के अलावा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष सर्वे, क्षेत्रीय सचिव शिव कुमार साहू, उप सचिव मुरली वर्मा, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष सतीश चंद्राकर, क्षेत्रीय प्रवक्ता वीरेंद्र बैस, जिला अध्यक्ष कमलेश तिवारी और बेमेतरा जैसे प्रमुख सदस्य उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष जोधीराम निषाद मौजूद रहे।

प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप के अलावा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष सर्वे, प्रांतीय सचिव शिव कुमार साहू, सहसचिव मुरली वर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सतीश चन्द्राकर, प्रांतीय प्रवक्ता विरेन्द्र बैस, जिलाध्यक्ष कमलेश तिवारी, बेमेतरा जिलाध्यक्ष जोधीराम निषाद के सहित अन्य साथी उपस्थित रहे.

राजस्व पटवारी संघ के प्रतिनिधियों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी और राजस्व मंत्री टेकराम वर्मा से चर्चा की. बैठक के दौरान वेतन विसंगतियों, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, राजस्व निरीक्षक परीक्षा में चुनौतियां, राजस्व और भूमि संसाधनों में कठिनाइयों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

Share This Article

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!