कबीरधाम के स्काउट गाइड ने बढ़ाया जिले का मान, महामहिम राज्यपाल से हुए सम्मानित

Pushpraj Singh Thakur
Pushpraj Singh Thakur - Editor in Chief 5.8k Views
3 Min Read

कवर्धा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अलंकरण समारोह 26 मई को रायपुर स्थित राजभवन में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका जी ने प्रदेशभर से चयनित उत्कृष्ट स्काउटर, गाइडर, रोवर, रेंजर एवं स्काउट-गाइड्स को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस विशेष अवसर पर कबीरधाम जिले के लिए गौरव का क्षण रहा, जब जिले की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे चार प्रतिभावान—पुष्पांजलि तिवारी, संस्कृति चंद्रवंशी, ओंकार मरावी और रोहित पटेल को महामहिम राज्यपाल रमेन डेका जी ने सम्मानित कियाl विगत दो वर्षों में आयोजित राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा में जिले के कुल 110 स्काउट्स गाइड्स एवं रोवर्स रेंजर्स उत्तीर्ण हुए थे जिनमें से चयनित इन चारों को राज्य अलंकरण में शामिल होने का मौका मिला।इस अवसर पर जिला सचिव नीलम यदु समारोह में प्रतिभागियों के प्रभारी के रूप में उपस्थित रहे, जिला सचिव बताया कि वर्ष 2023-24 में 48 स्काउट गाइड एवं 2024-25 में 62 स्काउट गाइड रोवर रेंजर परीक्षा मे सफल रहे।

जिले में इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन स्काउट गाइड कमिश्नर योगदास साहू, स्काउट गाइड जिला अध्यक्ष शेखर बक्शी और जिला मुख्य आयुक्त रूपेश जैन सहित जिला संघ के पदाधिकारियों ने सफल सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत गुप्ता, भगवती हठीले, संजू मिश्रा और रोवर लीडर विजय कुमार साहू ने भी इन सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। वहीं राज्य अलंकरण समारोह में उपस्थित राज्य युवा अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ठाकुर ने भी सम्मानित युवाओं को शुभकामनाएं दीं।

अलंकरण समारोह में संबोधन के दौरान राज्यपाल रमेन डेका जी ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा समाज में आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, जल बचाव, साइबर अपराध जागरूकता एवं सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सक्रिय रोवर-रेंजर इकाइयों के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त की और इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों के लिए राज्य अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल तथा राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव को बधाई दी।

समारोह में स्वागत भाषण राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने प्रस्तुत किया, जबकि आभार प्रदर्शन राज्य सचिव कैलाश सोनी ने किया। कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित प्रदेशभर के स्काउटर, गाइडर, रोवर, रेंजर एवं स्काउट-गाइड बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share This Article
Pushpraj Singh Thakur
By Pushpraj Singh Thakur Editor in Chief
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!