बाबा श्री महाकाल की भव्य बारात एवं शिवगौरी विवाह के आयोजन की तैयारी में जुटी आयोजन समिति

12 ज्योतिर्लिंग दर्शन कराते भुत प्रेत के साथ निकलेगी महाकाल की भव्य बारात

Pushpraj Singh Thakur
4 Min Read
Highlights
  • भगवान शिव-माता गौरी के विवाह के साक्षी बनेंगे धर्मनगरी कवर्धा निवासी
  • नारी शक्ति पर समर्पित होगी महाकाल की प्रतिमा
  • 08 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का पर्व

कवर्धा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कवर्धा जिले में भगवान श्री महाकाल की भव्य बारात एवं शिवगौरी विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी हेतु आयोजन समिति बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल,धर्मनगरी कवर्धा जुट चुकी है।

बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल के विकाश केशरी ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य रूप से कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसमें स्थानीय बूढ़ामहादेव मंदिर से महाअभिषेक के पश्चात भगवान श्री महाकाल की भव्य बारात शोभायात्रा के रूप में निकाली जाएगी जिसमें पारंपरिक नृत्यों के साथ,आकर्षक झांकी का आयोजन होगा

बारात शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए माँ महामाया मंदिर के पास स्थित भारत माता प्रतिमा प्रांगण में पहुँचेगी जहां भगवान शिव एवं माता गौरी का विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होगा जिसके बाद भगवान श्री महाकाल की भव्य भष्म आरती की जाएगी।भगवान भोरमदेव महाराज की इस धर्मनगरी में जो श्रद्धा और उत्साह कार्यक्रम में दिखा था धर्मनगरी कवर्धा की विशेषता रही है।

नगर के सम्मानीय जनप्रतिनिधियों,सर्व समाज,सर्व धर्म के लोगो के साथ सामूहिक रूप से मिलकर इसका आयोजन किया गया था जो कि भव्य रूप से सम्पन्न हुआ था। गतवर्ष जिस तरह की भव्यता रही उसमें बढ़ोतरी करने की पूरी तैयारी है।

नारी शक्ति को समर्पित होगी महाकाल की प्रतिमा

विकाश ने बताया की इस वर्ष महाशिवरात्रि 08 मार्च को है एवं इसी दिन को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप मे भी मनाया जाता है जिसके चलते इस वर्ष नारी शक्ति को समर्पित करते हुए अर्धनारीश्वर रूप मे बाबा महाकाल की प्रतिमा का निर्माण करवाया जा रहा है।

१२ज्योतर्लिंग दर्शन के साथ निकलेगी भूत प्रेत की झांकी

हर वर्ष नये आयाम स्थापित करने वाले इस इस कार्यक्रम मे इस वर्ष झांकी के रूप मे विशेष तौर पर 12 ज्योतर्लिंग दर्शन एवं अद्भुत आकर्षक शिव बारात झांकी का आयोजन किया जा रहा है।

महाभिषेक के साथ शुरू होगा कार्यक्रम

महाशिवरात्रि के अवसर पर स्थानीय बूढ़ामहादेव मंदिर से महाभिषेक के बाद कार्यक्रम शुरू होगा ,जिसमें महाकाल जी की बारात पूरे कवर्धा शहर भ्रमण के बाद मां महामाया मंदिर पहुची थी जहां शिवगौरी विवाह का शानदार आयोजन होगा।

भष्म आरती का होता है आयोजन

स्थानीय मां महामाया मंदिर के सामने भारत माता प्रतिमा परिसर में भगवान शिव एवं माता गौरी के विवाह के बाद भव्य भस्म आरती की गई थी,जिससे पूरा कवर्धा श्रद्धामय हो गया था हजारों श्रद्धालुओं ने जिसका आनंद लिया था।

इस वर्ष और भी बेहतर करने का प्रयास

बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल,कवर्धा में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने में सक्रिय है। गत दिनों नवरात्र के पावन पर्व में भी चुनरी यात्रा निकाली गई थी।इस वर्ष महाशिवरात्रि में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बेहतरी के प्रयास किये जायँगे।

विकाश ने बताया कि इस वर्ष भी बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल,धर्मनगरी द्वारा पूरे धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा जिसके तैयारी जोर शोर से चल रही है।

आयोजन समिति के सुधीर केशरवानी,आकाश यदु,निक्कू आमदे,अंकित देवांगन, केतुल नाग,नीरज चंद्रवंशी,अभिषेक आमदे,राजा झरिया,यकीन ठाकुर,रूपेश चंद्रवंशी,कन्नू आमदे,गणेश सोनी,लेखा चन्द्रवंशी,अंकित,करण धर्मी,रितेश यदु,अविनाश गुप्ता,अमित धुर्वे,निमेश चन्द्रवंशी,शुभम शर्मा,प्रशांत मिश्रा,लोकेंद्र ठाकुर,रूपेश श्रीवास,मनीष,सौरभ नामदेव, वेदांत शर्मा, निखिल यदु समेत अन्य सदस्य तैयारियो में लगे हुए है।

Share This Article
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page