कवर्धा में स्काउट्स-गाइड्स की अनोखी पहल: राहगीरों के लिए शुरू हुआ ‘प्याऊ घर’, मिलेगा शीतल जल

Pushpraj Singh Thakur
1 Min Read

कवर्धा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कबीरधाम द्वारा गर्मी के मौसम में राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से प्याऊ घर की शुरुआत की गई। राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में 9 अप्रैल को कवर्धा के सिग्नल चौक में इस प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू, जिला संघ अध्यक्ष शेखर बक्शी, जिला मुख्य आयुक्त रूपेश जैन, जिला उपाध्यक्ष पीयूष ठाकुर एवं सहायक संचालक डी. जी. पात्रा सहित जिला सचिव नीलम यदु, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत गुप्ता, जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी, संजू मिश्रा, भगवती हठीले, विजय साहू, पुष्पराज ठाकुर, मालिकराम मरकाम, बाबू दास कौशले, नंदनी ठाकुर एवं स्काउट्स-गाइड्स उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने स्काउट्स-गाइड्स के साथ मिलकर राहगीरों को शीतल जल सेवा प्रदान की।

यह प्याऊ घर पूरे गर्मी भर संचालित रहेगा, जिसमें प्रतिदिन स्काउट्स एवं गाइड्स सेवा भावना के साथ राहगीरों को जल सेवा प्रदान करेंगे। यह पहल न केवल सामाजिक सरोकार का उदाहरण है, बल्कि स्काउट्स गाइड्स की सेवा भावना को भी दर्शाती है।

 

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।