गंगा स्नान करने ऑटो से जा रहे 12 लोगों की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मची हड़कंप

Pushpraj Singh Thakur
1 Min Read

शाहजहांपुर:  एक ऑटो और ट्रक के बीच हुई टक्कर के परिणामस्वरूप शाहजहांपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें बारह लोगों ने अपनी जानें गंवा दी हैं। इस त्रागिक घटना में ऑटो में सवार सभी यात्री गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।

घटना अल्हागंज जलालाबाद नेशनल हाईवे पर हुई, जो शाहजहांपुर-फर्रुखाबाद मार्ग पर अल्हागंज थाना क्षेत्र के सुखी गांव के पास घटित हुई। ट्रक और ऑटो के बीच हुई टक्कर ने ले ली बारह जिन्दगियों की कीमत, जिसमें तीन महिलाएं, एक बच्चा, और आठ पुरुष शामिल थे।

बताया जा रहा है कि ऑटो को टक्कर मारने के बाद भी ट्रक नहीं रुका और ड्राइवर ने वहां से फरार हो गया । ग्रामीणों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को 12 किमी तक पीछा करते हुए पकड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है।

 

Share This Article
आप पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।
error: Content is protected !!