पेंड्रा में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत: जांच जारी, एक की पहचान हुई है

News Desk
1 Min Read

पेंड्रा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक युवकों में से एक की पहचान हर्राडीह गांव के रहने वाले मिलन सिंह आर्मों के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान की जा रही है। हादसे के बाद पेंड्रा थाना और यातायात पुलिस ने वाहनों की कतार को क्लियर कराया और इसकी जांच में जुट गई है।

हादसे की जानकारी के मुताबिक, रानीअटारी से कोयला लेकर रायपुर की ओर जा रही ट्रेलर से विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज मोटरसाइकिल भाडी गांव के चौराहे पर टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। विस्तृत जांच के लिए पुलिस द्वारा कदम उठाया जा रहा है, और दूसरे मृतक की पहचान के लिए पतासाजी भी जारी है।

Share This Article

You cannot copy content of this page