सारंगढ़-बिलाईगढ़ में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीरों को दी गई श्रद्धांजलि

Pushpraj Singh Thakur
3 Min Read

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के मुख्यालय में शनिवार को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। ‘भारत माता की जय’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ जैसे गगनभेदी नारों से पूरा नगर देशभक्ति के रंग में रंग गया। यह यात्रा लक्ष्मीबाई कॉम्प्लेक्स से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक, भारत माता चौक होते हुए पुनः लक्ष्मीबाई कॉम्प्लेक्स परिसर में समाप्त हुई।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, स्काउट-गाइड सदस्यों, महिलाओं, युवाओं, पत्रकारों सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने हाथों में तिरंगा थामकर देश के प्रति सम्मान, एकता और समर्पण का संदेश दिया।

तिरंगा यात्रा के माध्यम से हाल ही में सफल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर जवानों को श्रद्धापूर्वक सलामी दी गई। यह आयोजन राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशप्रेम की भावना को जन-जन तक पहुँचाने में पूरी तरह सफल रहा।

कार्यक्रम के दौरान स्काउट-गाइड संगठन और स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नारों की प्रेरणादायक प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल और अधिक उत्साहपूर्ण हो गया। नगर पालिका और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए बेहतर प्रबंधन किया।

इस आयोजन में नगर के पार्षद, अधिकारी और गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्काउट विभाग से डॉ. पूनम सिंह साहू (जिला सचिव), लिंगराज पटेल (जिला संगठन आयुक्त – स्काउट), पवन कुमार नायक (मुख्यालय आयुक्त), ओमप्रकाश चौहान (जिला क्वार्टर मास्टर), कन्हैया लाल लहरे (विकासखंड सचिव – सारंगढ़), भगवान प्रसाद बसंत, कार्तिकेश्वर सिंह, पीला दाऊ वारे, दानीराम साहू, रमाशंकर साहू, छतराम निराला, देवकुमार निराला, हरिराम पटेल एवं ठाकुर दीपक सिंह (जिला मीडिया प्रभारी) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रोवर्स एवं रेंजर्स की भागीदारी:

इस यात्रा में रोवर सदस्य – राजमणी बंजारे, नीरज साहू, महेंद्र प्रताप सिदार, समीर सोनी, वीरेंद्र भारती, जय कुमार रात्रे, मंजीत कुमार, सागर सिदार और रेंजर सदस्य – पूनम साहू, प्रियंका यादव, चांदनी मैत्री, प्रेरणा मैत्री, ज्योति मैत्री और जिया यादव ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

यह तिरंगा यात्रा न केवल देशभक्ति की भावना को जागृत करने वाली रही, बल्कि युवाओं में राष्ट्रीय गौरव और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूती प्रदान करने वाली साबित हुई।

 

Share This Article
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page