केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा – स्काउटिंग बच्चों को बनाता है आत्मविश्वासी, स्वावलंबी और कर्तव्यनिष्ठ नागरिक

राज्य स्तरीय हिमालय वुड बैज कार्यशाला में कबीरधाम जिले का गरिमामयी प्रतिनिधित्व

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read

कबीरधाम। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एक दिवसीय हिमालय वुड बैज कार्यशाला का आयोजन बिलासपुर के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने स्काउटिंग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि, “स्काउटिंग न सिर्फ बच्चों में आत्मविश्वास, आत्मरक्षा और स्वावलंबन को विकसित करता है, बल्कि अनुशासन के साथ उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना भी सिखाता है।”

कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में स्काउटिंग गतिविधियाँ पूरी ऊर्जा और गतिशीलता के साथ संचालित हो रही हैं। राज्य के स्काउट्स एवं गाइड्स प्रशिक्षण शिविर, हाइक, एडवेंचर कैंप और राज्यपाल पुरस्कार जैसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इस कार्यशाला में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत स्काउटिंग के विषय, ऑनलाइन पंजीयन, राज्य पुरस्कार की तकनीकी जानकारी, स्काउटर-गाइडर विकास सहित आगामी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई। इसके साथ ही जिला स्तर पर आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा हुई।

कार्यशाला में प्रदेश के 32 जिलों से लगभग 200 हिमालय वुड बैज डिग्रीधारी स्काउटर, गाइडर एवं प्रशिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त शैलेन्द्र मिश्रा व राज्य संगठन आयुक्त विजय यादव ने किया। आभार प्रदर्शन राज्य सचिव कैलाश सोनी ने किया।

कबीरधाम जिले से हुआ गरिमामयी प्रतिनिधित्व

इस कार्यशाला में कबीरधाम जिले से जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी, स्काउट मास्टर इशाक खान, रोवर लीडर विजय साहू और रेंजर लीडर परमेश्वरी साहू ने सहभागिता कर जिले का प्रभावी प्रतिनिधित्व किया। उनके अनुभव और सहभागिता से राज्य स्तरीय मंच पर जिले की उपस्थिति सशक्त रूप में सामने आई।

इस तरह की कार्यशालाएँ न सिर्फ स्काउटिंग की गुणवत्ता को बढ़ाती हैं, बल्कि विभिन्न जिलों के मध्य समन्वय और अनुभव साझा करने का अवसर भी प्रदान करती हैं।

Share This Article
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page