बोड़ला: तालाब के पास सामुदायिक भवन निर्माण पर ग्रामीणों ने जताया विरोध, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read

कवर्धा। बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत राजा नवागांव के बाजार चौक स्थित तालाब के पास बनाए जा रहे सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर निर्माण कार्य किया जा रहा है, वह तालाब की पचरी के पास है, जिससे लोगों को तालाब तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।

गांव के दोनों तालाबों का निरंतर उपयोग धार्मिक और सामाजिक कार्यों जैसे दसगात्र कार्यक्रम आदि में किया जाता है, लेकिन निर्माण कार्य की वजह से तालाब तक जाने का रास्ता बंद हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्य बिना आम सहमति के शुरू किया गया है।

ग्रामवासियों ने बताया कि पहले सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सेवा सहकारी समिति खाद गोदाम के पास स्थित शासकीय भूमि को चुना गया था, लेकिन लखन मोहल्ले के कुछ लोगों द्वारा इस पर आपत्ति जताते हुए उसे अपनी जमीन बताया गया, जिससे निर्माण रोक दिया गया।

इसके अलावा ग्रामीणों ने यह भी बताया कि तालाब पार क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि सामुदायिक भवन का निर्माण तालाब पार की जगह बाजार चौक स्थित खाद गोदाम के पास की शासकीय भूमि में किया जाए तथा अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाए।

इस संबंध में ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को तहसील कार्यालय बोडला पहुंचा और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

 

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।