अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कवर्धा वनमंडल में महिलाओं का सम्मान

Pushpraj Singh Thakur
1 Min Read

कवर्धा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कवर्धा वन मंडल में महिलाओं के सम्मान एवं उत्साहवर्धन के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वनमंडल अंतर्गत कार्यरत महिलाओं को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।

वनमंडलाधिकारी के अनुसार, वन संरक्षण, वन्यजीव संवर्धन, अवैध कटाई एवं परिवहन रोकथाम सहित अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित महिलाओं में वनरक्षक प्रमिला साहू, मीरा कोमरे, शिव कुमार गोयल, उमेश्वरी श्याम, सहायक ग्रेड-02 चंद्रकली मेरावी, एवं कंप्यूटर ऑपरेटर चंद्रिका छेदावी शामिल रहीं।

इस कार्यक्रम में वनमंडलाधिकारी शशि कुमार, प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी सुमेध संजय सुरवाडे, उप वनमंडलाधिकारी आशीष दीवान, परिक्षेत्र अधिकारी पल्लवी गंगबेर, मनीष सिंह सहित क्षेत्रीय महिला कर्मी एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।

 

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।