कवर्धा। लालपुर नर्सरी में साधराम यादव की हत्या के बाद कवर्धा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की है. पिछले दो दिनों से रात 8 बजे से रात 12 बजे तक पुलिस ने लालपुर रोड, सरोदा डैम, मझगांव रोड और शहर के बाहरी इलाके जैसे सुनसान इलाकों में छापेमारी की है. इस कार्रवाई के दौरान कई जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए और कई लोग शराब पीते हुए पकड़े गए, जबकि कई युवक नशे में धुत्त पाए गए.
रात 11 बजे लालपुर रोड पर खेतों के अंदर एक कार संदिग्ध हालत में देखी गई। पुलिस ने संपर्क किया और एक जोड़े को अनुचित स्थिति में पाया। उन्हें कड़ी चेतावनी देकर घर भेज दिया गया। इसी तरह सरहद पर कुछ युवक-युवतियों को गाड़ियों के अंदर संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। पकड़े जाने पर डर के मारे कुछ लड़कियों ने खुद को किसी की बहन बताया तो कुछ ने अलग-अलग पारिवारिक रिश्ते बताकर खुद को बचाने की कोशिश की।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने सभी को कड़ी चेतावनी देते हुए दोबारा ऐसी आपत्तिजनक स्थिति में न फंसने की चेतावनी दी. पुलिस ने कहा है कि साधराम हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने उन्हें मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इन निर्देशों के क्रम में पुलिस ने अब कानून का पालन कराने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.