कवर्धा। कवर्धा के लालपुर में हुए गौ सेवक साधराम यादव की हत्या में आहत साधराम यादव के घर अचानक पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पीड़ित परिजनों से मिलकर पीड़ित परिवार के घर जमीन पर बैठकर जाने परिवार का हाल ।
आपको बता दें कि बीते 20 जनवरी की रात कवर्धा के प्रमुख गौशाले में गौ सेवा करने वाले साधराम यादव की बुरी तरह से गला काटकर एक विशेष समुदाय के 06 आरोपियों ने जिनमे एक नाबालिग भी शामिल है निर्ममतापूर्वक गला रेत कर हत्या कर दिया था हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । जिनके परिवार से कवर्धा तीन दिवसीय हनुमंत कथा करने पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज कथा के पहले दिन ही कथा करने के बाद अचानक बिना किसी सूचना के ही मृतक गौ सेवक साधराम यादव के घर परिवार का हाल जानने पहुंच गए ।
जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उनके घर मे जाकर परिवार के साथ मिलकर परिवार का हाल जाने और पीड़ित परिवार को सहायता करने की बात कही है । साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 02 लाख 51 हजार रु नगद देने की भी बात कही है । साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हुए इस निर्मम हत्या को लेकर भी बड़ी बात कही साथ ही हिन्दू समाज को जागने की भी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समय रहते हिन्दू नही जागे तो हर घर मे इसी तरह की हत्या होगी।
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने कल अपने दिव्य दरबार में गौ सेवक मृतक साधराम यादव की पत्नी और बेटे को नगद रूपए भी दिलाए, साथ ही कवर्धा और लालपुर की जनता को आदेश दिया की मृतक के परिवार वालो की जिससे जो सहायता हो सके वो हर संभव सहता करने का प्रयाश करें.