Bageshwardham Sarkar : गौ सेवक साधराम यादव के परिवार को बागेश्वरधाम सरकार ने दिलाए 2,51,000 रुपए, कहा दोषियों को होना चाहिए फांसी की सजा

गौ सेवक साधराम यादव के परिवार को बागेश्वर धाम सर्कार ने दिलाए 2 लाख 51 हजार रूपए की सहायता राशि

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read

कवर्धा। कवर्धा के लालपुर में हुए गौ सेवक साधराम यादव की हत्या में आहत साधराम यादव के घर अचानक पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पीड़ित परिजनों से मिलकर पीड़ित परिवार के घर जमीन पर बैठकर जाने परिवार का हाल ।

आपको बता दें कि बीते 20 जनवरी की रात कवर्धा के प्रमुख गौशाले में गौ सेवा करने वाले साधराम यादव की बुरी तरह से गला काटकर एक विशेष समुदाय के 06 आरोपियों ने जिनमे एक नाबालिग भी शामिल है निर्ममतापूर्वक गला रेत कर हत्या कर दिया था हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । जिनके परिवार से कवर्धा तीन दिवसीय हनुमंत कथा करने पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज कथा के पहले दिन ही कथा करने के बाद अचानक बिना किसी सूचना के ही मृतक गौ सेवक साधराम यादव के घर परिवार का हाल जानने पहुंच गए ।

Bageshwardham Sarkar

जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उनके घर मे जाकर परिवार के साथ मिलकर परिवार का हाल जाने और पीड़ित परिवार को सहायता करने की बात कही है । साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 02 लाख 51 हजार रु नगद देने की भी बात कही है । साथ ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हुए इस निर्मम हत्या को लेकर भी बड़ी बात कही साथ ही हिन्दू समाज को जागने की भी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समय रहते हिन्दू नही जागे तो हर घर मे इसी तरह की हत्या होगी।

bageshwardham sarkar

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने कल अपने दिव्य दरबार में गौ सेवक मृतक साधराम यादव की पत्नी और बेटे को नगद रूपए भी दिलाए, साथ ही कवर्धा और लालपुर की जनता को आदेश दिया की मृतक के परिवार वालो की जिससे जो सहायता हो सके वो हर संभव सहता करने का प्रयाश करें.

 

Share This Article
आप पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।
error: Content is protected !!