मातृत्व को नमन : डीपीएस कवर्धा ने मदर्स डे पर रचा भावनाओं का संगम”

Pushpraj Singh Thakur
Pushpraj Singh Thakur - Editor in Chief 5.9k Views
2 Min Read

कवर्धा। कवर्धा के भारत माता चौक में मदर्स डे के अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, कवर्धा द्वारा एक भव्य और भावनात्मक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और आरती के साथ हुई, जिसे अंतरराष्ट्रीय कत्थक नृत्यांगना डॉ. प्रभा दुबे, विद्यालय के निदेशक आशीष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल और प्राचार्या ग्रेसिया फीग्रेड ने संपन्न किया। इस शुभारंभ ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान टैलेंट शो टीम द्वारा नृत्य, गायन, कविता पाठ और नाट्य प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसमें बच्चों और युवाओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मातृत्व पर आधारित एक विशेष नृत्य नाटिका ने दर्शकों को भावुक कर दिया और समारोह को विशेष ऊँचाई प्रदान की।

मुख्य अतिथि डॉ. प्रभा दुबे ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि “माँ केवल एक शब्द नहीं, बल्कि वह भावना है जो जीवन को प्रेम, त्याग और समर्पण से भर देती है।” उन्होंने माताओं की भूमिका और उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। विद्यालय के निदेशक आशीष अग्रवाल ने भी मातृत्व को समाज की मजबूत नींव बताते हुए माताओं के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का संदेश दिया।

समारोह के अंतर्गत डीपीएस परिवार द्वारा वृद्धाश्रम जाकर वृद्ध माताओं को उपहार एवं फल वितरित किए गए, जिससे समाज में मातृत्व के प्रति सम्मान और सेवा भावना को और मजबूती मिली। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा अपनी माताओं के लिए बनाए गए हस्तशिल्प और कार्ड्स ने माहौल को और भी भावुक बना दिया।

यह आयोजन मातृत्व के प्रति प्रेम, सम्मान और आभार व्यक्त करने का एक सराहनीय प्रयास रहा, जिसने सभी के हृदय को छू लिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

 

Share This Article
Pushpraj Singh Thakur
By Pushpraj Singh Thakur Editor in Chief
Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!