रायपुर : भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक राज्यसभा की खाली सीट पर चुनाव को लेकर हुई चर्चा, 27 फरवरी को होना है मतदान

News Desk
1 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से चर्चा और सांगठनिक कार्यक्रम के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की है। 7 से 11 फरवरी 2024 तक, “गांव चलो अभियान” के तहत गांवों में चर्चा का आयोजन किया गया है, जो चुनावी मुद्दों पर जनसमर्थन बढ़ाने का मुख्य उद्देश्य रखता है।

इसके बाद, 1 से 22 फरवरी 2024 तक, “स्व-सहायता समूह संपर्क योजना” शुरू की गई है, जो समूहों के साथ मिलकर स्वशासन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।

उसके बाद, 25 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक, “लाभार्थी संपर्क योजना” के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई है, जिसका उद्देश्य है जनता को सरकार के योजनाओं के लाभ के बारे में जागरूक करना।