भारत स्काउट्स और गाइड्स छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में तथा छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से 29 मई से 2 जून 2025 तक मध्यप्रदेश के पचमढ़ी स्थित राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण संस्थान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 161 प्रतिभागियों ने भाग लिया। एमसीबी जिले से जिला शिक्षा अधिकारी सह पदेन जिला आयुक्त स्काउट अजय मिश्रा के आदेशानुसार एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में स्काउटर शांतनु कुर्रे के नेतृत्व में 09 स्काउट, 09 गाइड एवं 02 प्रभारी सम्मिलित हुए। राज्य स्तर पर पूरे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए स्काउटर शांतनु कुर्रे ने राज्य प्रभारी के रूप में नेतृत्व किया, जो जिले एवं राज्य के लिए गर्व की बात रही।
शिविर के दौरान प्रतिभागियों ने पचमढ़ी की दुर्गम पहाड़ियों में स्थित बी फॉल, जटाशंकर महादेव मंदिर, राजेन्द्र गिरी पार्क और पांडव गुफा जैसे स्थलों पर साहसिक ट्रैकिंग की। इसके अतिरिक्त ज़िप लाइनिंग, वैली क्रॉसिंग, स्काई साइक्लिंग, आर्चरी, शूटिंग, वोटिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और रैपलिंग जैसी रोमांचकारी गतिविधियों में भाग लेकर सभी ने साहसिक अनुभव प्राप्त किया। बायसन लॉज संग्रहालय का भ्रमण करते हुए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र की जैव विविधता, वनस्पतियों, पशु-पक्षियों, कीट-पतंगों और स्थानीय निवासियों की जीवनशैली की जानकारी भी प्राप्त की।
एमसीबी जिले से शामिल प्रतिभागियों में शा. हाई स्कूल दुबछोला से स्काउट्स संदीप, शेखर, शैलेन्द्र, विकास यादव और गाइड्स कविता, सरिता, कुमकुम शामिल रहीं। हाई स्कूल मझौली से गाइड्स राजकुमारी एवं आशु, हायर सेकंडरी स्कूल उधनापुर से स्काउट्स खनेश्वर सिंह, ज्ञान सिंह, दीपेश सिंह, कन्या शाला मनेन्द्रगढ़ से गाइड्स आशा व कीर्ति सोनकर और बियानी हायर सेकेंडरी स्कूल कलम बड़ेरी से स्काउट्स-गाइड्स प्रिंस कुमार फिशर, अनुल, प्रीति और विद्यावती सिंह सम्मिलित हुए। प्रभारी के रूप में अंजली गोवाल और सुनीता कुर्रे उपस्थित रहीं।
शिविर से सफलतापूर्वक लौटने पर जिले के तीनों विकासखंड शिक्षा अधिकारियों — खड़गवां के बलविंदर सिंह, मनेन्द्रगढ़ के सुरेंद्र जायसवाल और भरतपुर के इस्माइल खान — सहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त जेरमिना एक्का, जिला संघ एमसीबी के जिला मुख्य आयुक्त राजकुमार गुप्ता, जिला सचिव अशोक साहू, जिला आयुक्त गाइड रश्मि रानी गुप्ता, जिला संगठन आयुक्त स्काउट-गाइड दान बहादुर सिंह एवं सोनम कश्यप, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सूचिता टोप्पो, संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य, पालकगण एवं सभी यूनिट लीडर्स ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
यह साहसिक शिविर न केवल प्रतिभागियों के व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को सशक्त करने वाला रहा, बल्कि पर्यावरण, सहयोग और देशप्रेम की भावना को भी गहराई से स्थापित करने वाला अनुभव सिद्ध हुआ।