सरगुजा। भारत स्काउट्स और गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने दो दिवसीय सरगुजा संभाग दौरे के दौरान अंबिकापुर, सूरजपुर, कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिलों में बैठकें आयोजित कर स्काउटिंग गतिविधियों के सुदृढ़ीकरण पर विस्तृत चर्चा की।
बैठकों में तृतीय सोपान परीक्षण, राज्यपाल पुरस्कार, बेसिक कोर्स, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, एडवेंचर कैंप और पंजीयन सहित विभिन्न विषयों पर गंभीरता से विचार-विमर्श हुआ। चर्चा के उपरांत इन विषयों पर आगामी कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
अंबिकापुर में आयोजित बैठक में सरगुजा जिला मुख्य आयुक्त तेजिंदर बग्गा, सूरजपुर जिला मुख्य आयुक्त संदीप अग्रवाल, कोरिया जिला मुख्य आयुक्त देवेंद्र तिवारी और MCB जिला मुख्य आयुक्त राजकुमार गुप्ता सहित सभी जिला शिक्षा अधिकारी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) शैलेन्द्र मिश्रा, चारों जिलों के जिला सचिव, डीओसी, डीटीसी, अन्य पदाधिकारी, स्काउटर, गाइडर, स्काउट, गाइड, रोवर और रेंजर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
दौरे के दौरान मनेंद्रगढ़ में जिला संघ के नवीन कार्यालय का भव्य उद्घाटन भी राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन से क्षेत्र में स्काउटिंग गतिविधियों को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है।