रायपुर। छत्तीसगढ़ से चुने गए 44 अन्य युवाओं के साथ मिलकर गोवा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करके आए। राज कुमार का चयन ऑफ कैंपस यूथ कैटेगरी से हुआ था, जिसको लेकर वे बहुत उत्साहित थे एवं उन्होंने इसका पूरा श्रेय आईआईटी भिलाई को दिया जिन्होंने इनको इतना बड़ा मौका दिया। राज कुमार पारेख विवेकानंद महाविद्यालय, रायपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर रहे हैं एवं वर्तमान में स्वामी आत्मानंद स्कूल पोंडी, कवर्धा में व्याख्याता वाणिज्य के पद पर कार्यरत हैं।
युवाओं के चयन के मापदंड गोपनीय थे, पर चयन टीम की मानें तो प्रमुख रूप से एनसीसी, एनएसएस, स्पोर्ट्स में भागीदारी, वर्तमान में क्या कर रहे हैं, आदि मापदंड के अनुसार मार्क्स दिया गया एवं जिन्होंने टॉप किया, उनका चयन पूरे छत्तीसगढ़ से किया गया। पूरे देश से लगभग 990 युवाओं का चयन “युवा संगम के तीसरे चरण” में हुआ है। छत्तीसगढ़ में आईआईटी भिलाई एवं गोवा में एनआईटी गोवा को मेजबानी की जिम्मेदारी दी गई थी।
युवा संगम चरण-III, युवाओं के लिए एक्सपोज़र टूर आयोजित करने पर केंद्रित है, जिसमें मुख्य रूप से उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र और देश भर से भारत के विभिन्न राज्यों के कुछ ऑफ-कैंपस युवा शामिल हैं। यह जीवन के कई पहलुओं का एक गहन अनुभव प्रदान करने पर केंद्रित है। यह जीवन के कई पहलुओं, विकास स्थलों, हालिया उपलब्धियों और मेजबान राज्य में युवाओं के जुड़ाव का एक व्यापक अनुभव प्रदान करने पर केंद्रित है। अपनी यात्रा के दौरान युवाओं को पांच व्यापक क्षेत्र – पर्यटन, परंपरा, विकास और परस्पर संपर्क (लोगों से लोगों का जुड़ाव), प्रौद्योगिकी के तहत बहुआयामी अनुभव प्राप्त हुआ।
छत्तीसगढ के चयनित युवाओं ने गोवा में विश्व विरासत स्थल बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, सेंट ऑगस्टीन टॉवर, श्री मंगेश मंदिर, मसाला उद्यान, कर्नाटक में पद्मश्री तुलसी गावड़े जी से भेंट एवं उनकी नर्सरी देखी, ग्रामीणों से उनके रहन सहन, जीवन शैली, परंपराओं को जाना, बीच भ्रमण, गोवा शिपिंग यार्ड एवं राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं महासागर अनुसंधान केन्द्र का दौरा किया एवं मुख्यमंत्री व राज्यपाल से सौजन्य भेंट की।
छत्तीसगढ़ के युवा इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ का नाम कर रहें है रोशन।