कबीरधाम के सुदूर वनांचल में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का ऐतिहासिक स्वागत

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का वनांचल ग्राम खारा और निवासपुर में ऐतिहासिक स्वागत, ग्रामीणों के बीच उपमुख्यमंत्री ने ली सभा, कहा- छत्तीसगढ़ में विष्णु देव की सरकार मोदी की सभी गारंटी को पूरा करने में कदम बढ़ा दिया है, सरकार बनते ही राज्य के 18 लाख पीएम आवास की स्वीकृति दी, किसानों को दो साल का धान का बोनस देकर वादा निभाया।

Pushpraj Singh Thakur
2 Min Read

कवर्धा। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने पहले दौरे पर उद्घाटन किया, जहां स्थानीय युवा ने काफिले के सामने आकर मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया। इस मौके पर गांव की महिलाएं पुष्प तालियों से उपमुख्यमंत्री का आदर व्यक्त करती हुईं और तिलक लगाकर अभिनंदन किया। गांव के युवा, जवान, किसान, और ग्रामीण भी इस समर्थ नेता का स्वागत करते हुए उनसे मिलने का अवसर प्राप्त किया।

उपमुख्यमंत्री ने निवासपुर में एक सार्थक सभा बुलाई, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ में सरकार के कार्यक्षेत्र में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी सरकार की गारंटी की बात की। साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों के मांग पर ध्यान देते हुए निवासपुर में 4 लाख की मंच निर्माण की घोषणा की, जिससे ग्रामीणों को बेहतर मंच सुविधाएं मिलेंगी। इस महत्वपूर्ण घटना की विस्तार से समाचार पत्रों में प्रकाशित होगी।

 छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में 18 लाख परिवार को प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृत दी।

हमारी सरकार मोदी की सभी गारेंटी को पूरा करेगी,यह हम पूरे विश्वास के साथ बोल रहे है।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों की मांग पर मंच निर्माण निवासपुर में 4 लाख मंच निर्माण की घोषणा की

 

किसानों की मांग पर निवासपुर में आने वाले में साल धान खरीदी खोलने की घोषणा की। ग्रामीणों की मांग पर निवासपुर में हैंडपम्प खनन करने के निर्देश दिए।

 

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने निवासपुर में किसानों की मांग पर खेतों तक बिजली विस्तार की मांगों को निराकरण करने के लिए बिजली विभाग को निवासपुर में शिविर लाने के निर्देश दिए।


मितानिनों ने पिछले 4 माह का मानदेय नही मिलने की शिकायत की, डिप्टी सीएम ने कलेक्टर को मानदेय संबधित समस्या का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक शामिल हो रहे है।

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।