कवर्धा के मो. सलमान कर रहे हैं झुमका जल महोत्सव बैकुंठपुर की मंच संचालन

Pushpraj Singh Thakur
1 Min Read

कोरिया जिले की जिला प्रशासन ने बैकुंठपुर में दो-दिनीय कार्यक्रम, झुमका जल महोत्सव, का आयोजन किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, मान्यवर विष्णु देव साई जी ने इसे उद्घाटन किया है। इस बार, झुमका जल महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के कलाकारों और बॉलीवुड के कलाकारों मीत मीत ब्रदर्स, इंडियन आइडल की शानमुखा प्रिया, नचिकेत लेले, और निहाल तारो के प्रदर्शन हो रहे हैं। यह शानदार कार्यक्रम मोहम्मद सलमान द्वारा होस्ट किया जा रहा है, जो कवर्धा जिले का है। सलमान ने सरगुजा संभाग में कई बड़े महोत्सवों का मंच संचालन किया है, जिनमें मैनपाट महोत्सव, पाली महोत्सव और अब कोरिया जिला प्रशासन ने झुमका महोत्सव 2024 का मंच संचालन करने की जिम्मेदारी सलमान को सौंपी है। यह कवर्धा जिले के लिए गर्व की बात है कि कवर्धा शहर का एक युवा, मोहम्मद सलमान, इस कदर बड़े मंच पर झुमका जिले का नाम रौशन कर रहा है।

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।