नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस हिरासत में 

Harsh Dongre
Harsh Dongre - Editor Kanker 48 Views
1 Min Read

बिलासपुर : नाबालिग से बलात्कार का मामला आया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नाबालिग को बहला कर रायपुर ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने नाबालिग को रायपुर से बरामद किया. आरोपी जितेंद्र कोसले के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. यह मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है

आरोपी

जानकारी के मुताबिक, 24 सितंबर को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 सितंबर की रात्रि को अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस धारा 137/2 बीएनएस कायम कर जांच में जुट गई. पता साजी के दौरान पता लगा की आरोपी जितेंद्र कोसले नाबालिग को भगा कर रायपुर ले गया था, जिसे बरामद किया गया. नाबालिग को बरामद करने के बाद महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष बयान और नाबालिग की मेडिकल जांच के बाद मामले में धारा 87, 64 बीएनएस और 4/6 पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़ी गई. आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

Share This Article

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!