कवर्धा: नगर में स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां, नगर के विभिन्न स्थानों में जमा रहता है कचरे का ढेर

यह एक छोटा सा उदाहरण है नगर में ऐसी और भी बहुत से जगहें हैं जहां सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की आवश्यकता है

Pushpraj Singh Thakur
1 Min Read
वार्ड क्रमांक 06 की तस्वीर जहां महिनों से लगा है कचरे का ढेर

कवर्धा। नगर पालिका परिषद कवर्धा के स्वच्छ होने का दावा करती है। हम मन सकते हैं की पालिका के कर्मचारी और गाडियां दिन भर सफाई व्यवस्था में लगे रहते हैं। फिर भी कवर्धा में ऐसे बहुत से स्थान हैं जहां कचरे का ढेर महिनों महीनो तक जमा रहता है। इसी कड़ी में हम बात कर रहे हैं महामाया वार्ड क्रमांक 06 की जहां महिनों से कचरे का ढेर लगा हुआ है। इसकी जिम्मेदारी आखिर किसकी है ? क्या साफ सफाई करना सिर्फ पालिका का काम है क्या नागरिकों की कोई भी जिम्मेदारी नहीं बनती?

 

यदि इसी प्रकार नगर में जगह जगह कूड़े का ढेर लगा हो, नालियां जाम हो तो कैसे कवर्धा स्वच्छ बना रहेगा ?

पालिका को नगर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए थोड़ी कड़ाई करने की आवश्यकता है। ताकि पालिका कर्मचारी ईमानदारी से कवर्धा की सफाई करें और कवर्धा को स्वच्छ बनाए।

Follow:
आप सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं एवं वर्तमान में India News के जिला ब्यूरोचीफ के रूप में काम कर रहे हैं। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर एवं डिजाइनर भी हैं।